2017-01-20 15:14:00

ख्रीस्तीय एकता हेतु सामूहिक प्रार्थना की जरूरत, कार्डिनल ग्रेशियस


भारत,शुक्रवार 20 जनवरी 2017 (वी आर) ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह के संदर्भ में मुम्बई महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ओस्वल्ड ग्रेशियस ने बुधवार को एक अपील जारी करते हुए कहा कि हमें येसु ख्रीस्त की प्रार्थना कि “हम सब एक हो की पूर्ति हेतु, एक साथ प्रार्थना करने की जरूरत है।”

एशियन धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सभापति महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि ख्रीस्तीय एकता हेतु यह प्रार्थना सप्ताह प्रति वर्ष 18 से 25 जनवरी को समापन होती है लेकिन इस वर्ष यह प्रोटेस्टटन्ट धर्म सुधार की 500वीं बरसी के कारण एक विशेष महत्व रखता है। उन्होंने विगत साल ख्रीस्तीय एकता के संदर्भ में संत पापा फ्राँसिस के प्रयासों की ओर ध्यान आकर्षित किया जिसके मद्देनजर संत पापा ने अक्टूबर के महीने में विश्व लुथरन सम्मेलन के सभापति धर्माध्यक्ष मुनीब योनान के साथ एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किये। इस हस्ताक्षर के ज़रिये उन्होंने 500 वर्षों से चली आ रही काथलिक कलीसिया और सुधारवादी कलीसिया के बीच अलगाव और आपसी शत्रुता की भावना को विराम देना का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि मुम्बई में काथलिकों और लुथरनों के बीच एकता के अठवारे सप्ताह में पहली बार संयुक्त प्रार्थना का आयोजन किया गया है। इस संयुक्त प्रार्थना का मुख्य कार्यक्रम 20 जनवरी को होगा जब कार्डिनल दादर स्थिति माता मरियम हमारी मुक्ति गिरजा घर में स्वयं प्रार्थना सभा का संचलन करेंगे।

ज्ञात को इस विशेष कलीसियाई एकता सप्ताह में मुम्बई महाधर्मप्रान्त के दस पल्लियों में अन्तर कलीसियाई धार्मिक एकतावर्धक प्रार्थना सभा संचालित किये जायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.