2017-01-19 15:47:00

संत पापा ने बोस्निया के युवाओं का अभिवादन किया


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बोस्निया एवं हेरजेगोविना से आये बच्चों के एक दल का अभिवादन किया जो अंतर-समुदायिक सौहार्द की भावना को प्रोत्साहन देने हेतु एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

विभिन्न पृष्ठभूमि के बच्चों के लिए सिसली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 19 से 21 तक आयोजित इस कार्यक्रम में काथलिक, ऑर्थोडॉक्स तथा मुस्लिम समुदाय के बच्चे भाग ले रहे हैं जो लुचियानो लामा एसोसिएशन के तत्वधान में आयोजित है।  

संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर उन्हें सम्बोधित कर कहा, ″प्रिय बच्चो, अपने मेजबान परिवारों से, एक साथ भाई-बहन की तरह समय व्यतीत करते हुए जो आशा के परिवेश में बढ़ने हेतु आपके लिए एक सुन्दर अवसर है, इसी के माध्यम से आप युवा काथलिक, ऑर्थोडॉक्स एवं मुसलिम, विश्व में जीने की आशा को बरकारार रख सकते हैं जो अधिक भाईचारा पूर्ण, न्यायी तथा शांतिमय हो, अधिक ईमानदार एवं अधिक मानवीय।″

संत पापा ने उन्हें विश्वास में दृढ़ रहने एवं बोस्निया, हेरजेगोविना एवं पूरे विश्व में शांति तथा एकता हेतु प्रार्थना करने की सलाह दी।   

संत पापा ने सिसली के मेजबान परिवारों के प्रति भी अपना आभार प्रकट किया और कहा, ″मैं मेजबान परिवारों को उनके प्रेम के आदर्श एवं ख्रीस्तीय एकात्मता के लिए धन्यवाद देता हूँ। अनाथों की सदा रक्षा हो तथा प्रेम से उनका स्वागत करें।″  

उन्होंने उन्हें आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.