2017-01-19 15:31:00

लूथर के सुधार का मकसद कलीसिया का विभाजन नहीं


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाँच सौ साल पहले मार्टिन लूथर के सुधार का मकसद कलीसिया का विभाजन नहीं किन्तु उसमें सुधार लाना था। 

ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना सप्ताह को वाटिकन में मनाने हेतु फिनलैंड से आये प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर संत पापा ने स्वीडेन में अपनी प्रेरितिक यात्रा का स्मरण किया तथा कहा, ″वहाँ एक साथ जमा होने के द्वारा हमारे प्रभु येसु ख्रीस्त से हमें साहस तथा शक्ति प्राप्त हुआ है ताकि हम ख्रीस्तीय एकता की यात्रा को आगे बढ़ा सकें, जिसमें हम सभी एक साथ चलने के लिए बुलाये गये हैं।″

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह 18 से 25 जनवरी तक है जिसकी विषयवस्तु सुधार की 500 जयन्ती के उपलक्ष्य में ख्रीस्तीय एकता पर आधारित है। 

ख्रीस्तीय एकता सप्ताह का समापन रोम स्थित संत पौलुस को समर्पित महागिरजाघर में संत पापा के नेतृत्व में संध्या प्रार्थना द्वारा किया जाएगा। 

संत पापा ने अपने वक्तव्य में फिनलैंड की आजादी की शतवर्षीय जयन्ती की याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी ताकि यह अवसर वहाँ के सभी ख्रीस्तीयों को ख्रीस्त में अपना विश्वास प्रकट करने हेतु साहस प्रदान करे जैसा कि संत हेनरिक ने किया। उन्होंने सेवा, भाईचारा एवं आपस में बांटने के लिए आज के विश्व को विश्वास का उत्साह पूर्ण एवं ठोस साक्ष्य दिया है।  

 संत पापा ने आशा व्यक्त की कि फिनलैंड के सभी तीर्थयात्रियों के सहयोग से वहाँ के ऑर्थोडॉक्स, लुथेरन एवं काथलिकों के बीच अच्छे संबंध को मजबूती मिलेगी तथा विश्वास, भरोसा एवं प्रेम के एक साथ साक्ष्य प्रस्तुत करने के द्वारा, साथ ही संत हेनरिक की मध्यस्थता द्वारा प्रचुर फल उत्पन्न हो सकेगा।

उन्होंने सभी पर ईश्वर की कृपा की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.