2017-01-18 15:54:00

नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु काथलिक युवाओं का सम्मेलन


मंगलुरु, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (ऊकान) : काथलिक युवा नेताओं का राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 18 से 22 जनवरी तक मंगलुरु स्थित वामांजूर के संत जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजन किया गया है।

भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा परिषद के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष हेनरी डीसूजा ने कहा कि सम्मेलन में युवाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु ध्यान दिया जाएगा। हमें ‘कल के नेताओं को आज तैयार करना’ है।

सम्मेलन में 3000 से ज्यादा युवा नेताओं के भाग ले रहे हैं। सम्मेलन की विषय वस्तु है, ″येसु द्वारा छू लिये जाने पर, उनके मार्ग पर चलना″ ।

भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के युवा परिषद के संरक्षण में भारतीय काथलिक युवा आंदोलन (आइसीवाइएम) द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उदुपी,बेलथानगडी और पुट्टुर धर्मप्रांत के सहयोग से कर्नाटक रीजन और मंगलोर धर्मप्रांत दसवें राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

सम्मेलन का उद्घाटन बेंगलूरु विकास और टाउन प्लानिंग मंत्री के जे जोर्ज करेंगे और बेंगलुरु के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड मोरास सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

22 जनवरी को 8000 से अधिक युवा शांति रैली में भाग लेंगे। शांति मार्च रोसारियो महागिरजाघर से शुरु होगी और संट अलोसिउस कॉलेज मैदान में समापन होगा। जहाँ सुप्रीम कोर्ट के जज कुरियन जोसेफ संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों तथा युवाओं की जिम्मेदारी पर युवाओं को संबोधित करेंगे।

आइसीवाइएम सबसे बड़ा और प्रथम काथलिक युवा आंदोलन है। यह भारत के 170 धर्मप्रांतों में फैला हुआ है। राष्ट्रीय युवा सम्मेलन की शुरुआत सन् 1989 में हुई। इसका सम्मेलन तीन वर्षों में एक बार होता है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.