2017-01-18 16:30:00

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना के लिए संत पापा फ्राँसिस की अपील


वाटिकन रेडियो, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (सेदोक) : ″मैं आज से शुरु हुए ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना के वार्षिक सप्ताह के लिए आपसे प्रार्थना की अपील करता हूँ।″

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित संत पापा पौल छठवें सभागार में बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान कही। संत पापा ने विश्वासियों को ख्रीस्तीय आशा पर अपना धर्मशिक्षा माला को समाप्त करते हुए कहा कि आशा और प्रार्थना के बीच हमेशा संबंध बना रहता है। आशा कभी किसी को निराश नहीं करती है। इसी आशा के साथ हम मिलकर इस सप्ताह ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना में भाग लें।

2017 की ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना की विषय वस्तु है,″ मेल मलाप – येसु का प्रेम हमें प्रेरित करता है। (2 कुरिंथ 5.14) इसका चयन कलीसिया में सुधार की शुरुआत के 500 वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया गया है। विषय वस्तु के पहला अंश ‘मेल-मिलाप’ है जो मार्टिन लूथर के सुधार पर कलीसियाओं के मुख्य प्रसंग पर प्रतिबिंब किया गया है तथा दूसरा अंश विभाजन के गहरे दर्द को स्वीकार करते हुए कलीसिया की एकता को संतप्त किया गया है। इस वस्तु का चुनाव करते वक्त मेल मिलाप की ओर कदम उठाने हेतु एक अवसर के रुप में देखा गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.