2017-01-16 15:35:00

संत पापा फ्राँसिस ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार 16 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 14 जनवरी को फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ मुलाकात की। उसके बाद राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलीन के साथ मुलाकात की।

मुलाकात के दौरान, परम धर्मपीठ और फिलीस्तीन के बीच मौजूदा अच्छे संबंधों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा की गई जो सन् 2015 के वैश्विक समझौते में सील किये गये थे वे फिलीस्तीनियों के सामाजिक जीवन और कलीसिया के गतिविधियों के आवश्यक पहलुओं से संबंधित है। इस संदर्भ में काथलिकों द्वारा मानव गरिमा को बढ़ावा देने, जरूरतमंद लोगों की सहायता करने, विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और सहायता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के बारे उल्लेख किया गया।

उन्होंने मध्य पूर्व में शांति प्रक्रिया के बारे में बातें की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हिंसा को खत्म करने के लिए स्थायी समाधान की खोज की जाए। हिंसा के कारण लोगों को भयानक दुःखों का सामना करना पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समर्थन से आपसी विश्वास और साहसपूर्ण फैसले लेकर शांति को हासिल किया जा सकता है। अब्राहाम से संबंधित तीन धर्मों के विश्वासियों के पवित्र स्थानों की रक्षा पर जोर दिया गया। उन्होंने देश के विभिन्न भागों में हो रहे कई संघर्षों के बारे में भी चर्चा की।








All the contents on this site are copyrighted ©.