2017-01-16 16:03:00

प्रवासी बच्चों की विशेष देखभाल हो, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 15 जनवरी को प्रवासी बच्चों के बेहतर देखभाल की अपील की। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में जमा हुए तीर्थयात्रियों और भक्त समुदाय के साथ देव दूत की प्रार्थना के बाद संत पापा फ्राँसिस ने अपने देशों से भागने के लिए मज़बूर नाबालिगों के लिए प्रार्थना और ठोस एकजुटता का आह्वान किया, विशेषकर उन बच्चों और किशोरों को लिए जो अपने माता पिता या संबंधियों के बिना अकेले ही देश से भागने के लिए मजबूर हो गये हैं।

संत पापा ने कहा,″ प्रवासी बच्चों की हर संभव सुरक्षा और मेजबान समाजों में उनके समन्वय हेतु कदम उठाना बहुत जरुरी है। इन बच्चों को कई खतरों का सामना करना पड़ता है। बहुधा उन्हें गुलाम के रुप में बेच दिया जाता है या यौन गुलामी के शिकार बन जाते हैं।″

15 जनवरी 2017 को प्रवासियों और शरणार्थियों का 103 विश्व दिवस मनाया गया। इस वर्ष प्रवासियों की दुर्दशा पर विशेष रूप से ″ कमजोर और बेज़बान बाल प्रवासियों″ पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

संत पापा फ्राँसिस ने इस अवसर पर संत पेत्रुस प्रांगण में और रोम शहर में रहने वाले कई विभिन्न जातीय समुदायों के प्रतिनिधियों को अभिवादन करते हुए कहा, ″ मेरी आशा है कि आप शांति पूर्वक रह रहे हैं जहाँ आप लोगों को रहने के लिए स्थान दिया गया है। स्थानीय कानूनों और परंपराओं का सम्मान करते हुए आप अपनी मूल संस्कृतियों के मूल्यों को बनाए रखें।"

उन्होंने कहा,"विभिन्न संस्कृतियों के बीच आदान प्रदान हमेशा हर किसी को समृद्ध बनाता है।"

संत पापा ने रोम धर्मप्रांत के प्रवासी कार्यालय के कार्यकर्त्ताओं को प्रवासियों का स्वागत और उनकी कठिनाईयों में उनका साथ देने हेतु धन्यवाद देते हुए उनके कामों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

संत पापा ने प्रवासियों की संरक्षक संत फ्राँसिस जेवियर कबरीनी की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर उनकी सराहना करते हुए कहा, ″साहसी बहन ने उन लोगों के बीच जो अपने परिवार और अपने घरों से बहुत दूर थे, येसु के प्यार को बांटने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनका साक्ष्य हमें प्रवासी भाई बहनों की देखभाल करने में मदद करता है अक्सर पीड़ित, प्रताड़ित और अपमानित भाई बहनों में येसु उपस्थित हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.