2017-01-16 16:11:00

किर्गिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 37 की मौत


किर्गिस्तान सोमवार, 16 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक) : किर्गिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 16 जनवरी को तुर्की एयरलाइंस का एक कार्गो विमान किर्गिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। अधिकारियों के अनुसार विमान दुर्घटना में 37 लोग मारे गए हैं। तुर्की बोइंग 747 विमान किर्गिस्तान की राजधानी बिशकेक के बाहर मानस हवाई अड्डे से 30 किलो मीटर दूर  एक आवासीय क्षेत्र के दाका-सू गाँव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मानस, किर्गिस्तान का मुख्य हवाई अड्डा है।

किर्गिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने कथित तौर पर कहा कि विमान में 5 लोग सवार थे सभी दुर्घटना में मारे गये। मारे जाने वालों में बाकी स्थानीय लोग थे जहाँ यह दुर्घटना हुई और कई लोग घायल हो गये हैं। दुर्घटना से करीब 32 घरों को नुकसान पहुँचा है।

तुर्की एयरलाइंस ने सामाजिक नेटवर्किंग सेवा ट्विटर में एक संदेश में लिखा, " किर्गिस्तान में तुर्की एयरलाइंस के विमान की दुर्घटना में मरे लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहन संवेदना है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.