2017-01-13 16:09:00

वाटिकन लोक सुरक्षा कर्मियों को संत पापा की कृतज्ञता


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (सेदोक) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के लोक सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात करते हुए उनकी सेवा हेतु धन्यवाद अदा किया।

उन्होंने अपनी कृतज्ञता के भाव प्रकट करते हुए कहा कि मैं आपकी उदारता पूर्ण सेवा की प्रशंसा करते हुए आप का धन्यवाद करता हूँ क्योंकि अपने ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में “रखवाला दूत” की तरह कार्य किया है। ख्रीस्तीयता के केन्द्र वाटिकन में आपके निष्ठापूर्ण कार्यों में व्यावसायिक झलकती है। आपने अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया है विशेषकर विभिन्न ख़तरों और चुनौतियों का सामना करते हुए अपने ने महागिरजाघर की सुरक्षा की और तीर्थयात्रियों को संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने हेतु मदद की है इन सारी चीजों के लिए में आप का धन्यवाद करता हूँ। मैं आप के कठिन और चुनौती पूर्ण कार्य और आप के रोज दिन के त्याग से वाकिफ हूँ। आप इस बात का एहसास करें कि हम आपके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हैं।

करुणा की विशेष जयंती वर्ष में बहुत सारे कार्यक्रम हुए और उन कार्यक्रमों में विश्व भर से विश्वसियों की एक बड़ी संख्या आयी जिन्हें आप ने सुरक्षा मुहैया कराया। आप ने विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्कता बरती और अपने को तीर्थयात्रियों की सेवा हेतु उपलब्ध रखा जिससे वे येसु ख्रीस्त से मिलते हुए अपने जीवन में शांति का अनुभव कर सकें।

संत पापा ने कहा कि हमें ख्रीस्त जयंती का त्योहार फिलहाल ही मनाया है जहाँ हम बेतलेहेम में येसु के निवास को देखते हैं। यह हमें अपने जीवन की ओर देखते हुए हमें उनके प्रेम में नम्र और दीन बने हेतु निमंत्रण देता है जिससे हम अपने जीवन में शांति का अनुभव कर सकें। ।
अपने हृदय के उद्गार प्रकट करते हुए संत पापा ने सभी सुरक्षाकर्मियों के परिवारों को माता मरियम के चरणों में सुपुर्द किया और उनके लिए ईश्वरीय आशीष की कामना की। 
 








All the contents on this site are copyrighted ©.