2017-01-12 15:55:00

आस्ट्रेलियाई राजदूत ने संत पापा के शांति और प्रवासी संबोधनों की सराहना की


वाटिकन रेडियो, गुरुवार 12 जनवरी 2017 (वी आर) वाटिकन हेतु निर्वाचित आस्ट्रेलिया के राजदूत मेलिसा हिचमैन ने संत पापा फ्रांसिस द्वारा शांति और प्रवासी पर दिये गये संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार वाटिकन के साथ निरस्त्रीकरण, मानव व्यापार के रोकथाम या बाल और मातृत्व स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर निकटता से सहयोग करने हेतु तत्पर है। 

राजदूत ने संत पापा ने वार्षिक संबोधन पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि शांति और सुरक्षा अस्ट्रेलियाई सरकारी  कार्यो के मुख्य बिन्दु हैं। उन्होंने कहा कि संत पापा द्वारा शांति की अपील एक अति महत्वपूर्ण योगदान है। विश्व में शांति और सुरक्षा कायम करने के कई रास्ते हैं और उनकी सरकार अन्तराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मामलों में जमीनी स्तर पर सहयोग करने को तैयार है।

उग्रवाद के संबंध में संत पापा के संबोधन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने 2016 में चार देशों का जिक्र किया जो उग्रवाद के शिकार हैं जबकि इस साल उन्होंने 14 देशों के नाम लिया जो इस समस्या से जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जेनेवा और न्युयार्क में विभिन्न धार्मिक नेताओं के साथ मिलकर कार्य कर रही है जैसे कि दावोस फोर्म जहाँ संत पापा इस महीने के अंत में अपने प्रतिनिधियों को भेजेंगे और इस वैश्विक संगठन की संगोष्ठी इस सप्ताह के अंत रोम में होगी।

संत पापा के प्रवासियों का सम्माननीय स्वागत के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी सरकार प्रवासियों को विभिन्न देशों में व्यवस्थित करने का प्रयास कर करी है। वाटिकन और आस्ट्रेलिया की सरकार के सामान्य कार्यों के बारे में उन्होंने कहा कि देह-व्यापार के विरुद लाड़ई, निरस्त्रीकरण, बाल और मातृत्व संबंध बातों में उनकी सरकार में कई विशेषज्ञ हैं। “हम संत पापा के विचारों से अवगत हैं और उनके निमंत्रण पर वाटिकन सचिवालय के साथ सहयोग करने को सदैव तैयार हैं।”








All the contents on this site are copyrighted ©.