2017-01-11 15:39:00

वेनेजुएला - संकट की वजह से बच्चों और बुजुर्गों क कुपोषण दर में वृद्धि


काराकास, बुधवार, 11 जनवरी 2017 (फीदेस) :  वेनेजुएला के केन्द्रीय विश्वविद्यालय के एक अध्ययन का अनुमान है कि 2017  में स्कूल जाने वाले बच्चों के कुपोषण दर में, साल 2016 के मुकाबले 3% की वृद्धि होगी, याने 350 हजार से 380 हजार बच्चे कुपोषित होंगे। 2016 में अप्रयाप्त बुवाई की वजह से खाद्यान्न की कमी है और खाद्यान्नों को आयात करने के लिए संसाधनों की भी कमी है।

 फीदेस द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, वेनेजुएला में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या 3.2 करोड़ है। और इन बच्चों में 12 प्रतिशत बच्चे 2017 में गंभीर कुपोषण से ग्रस्त होंगे। कुपोषण का प्रभाव गर्भवती महिलाओ, बुजुर्गों, मानसिक रूप से बिमारों और बंदियों पर भी पड़ेगा।

वेनेजुएला में गंभीर आर्थिक संकट की वजह से मुद्रास्फीति का स्तर बेकाबू है। घरेलू उत्पादनों में तेजी से गिरावट आ रही है। खाद्य और बुनियादी जरूरतों की कमी है। देश केवल 30 प्रतिशत खाद्यान्नों का उत्पादन कर रहा है बाकी खाद्य पदाथों को उसे बाहर से आयात करना पड़ेगा। इस वर्ष 900 मिलियन डोलर प्रति माह खर्च करने होंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.