2017-01-10 16:16:00

मनिला महाधर्मप्रांत नशा करने वालों के लिए पुनर्वास केंद्र का निर्माण करेगा


मनिला, मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (सेदोक) : मनिला महाधर्मप्रांत नशा सेवन करने वालों के लिए पुनर्वास केंद्र का निर्माण करेगा जिससे कि उन्हें मौत की सजा से बचाया जा सके। फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो डूतेरते द्वारा ड्रग के विरोध में चलाए गये अभियान में 6000 से अधिक ड्रग डीलरों और ड्रग सेवन करने वालों को मौत का सजा मिली है।

 मनिला महाधर्मप्रांत के समाज सेवा संस्थान के प्रमुख फादर अन्तोन पास्काल ने कहा, ″हम लोगों को यह दिखाना चाहते हैं कि वहाँ वास्तव में उम्मीद है। ऐसे लोग जो ड्रग के सामने घुटने टेक चुके हैं उन्हें कलीसिया नया जीवन प्रदान करेगी। उनके अतीत की परवाह किये बिना उन्हें स्वीकार करेगी। उन्हें एक घर देगी।″

फादर ने कहा कि महाधर्मप्रांत मनिला से बाहर 20 हेक्टर जमीन की खोज कर रही है जहाँ पुनर्वास केंद्र बनाया जाएगा। आशा का फार्म नामक एक चिकित्सकीय समुदाय, जिसकी शुरुआत सन् 1983 में ब्रजील में हुई, इस केंद्र का प्रबंधन करेगा। इस समुदाय के संस्थापक फ्रँसिसकन फादर हंस स्टापेल ने कहा कि उसकी संस्था विभिन्न प्रकार के ड्रगों का सेवन करने वालों की समस्याओं और उनसे उबरने के अलग अलग तरीकों के बारे बताएगी।

उन्होंने कहा कि ड्रग पुनर्वास फार्म आध्यात्मिकता, सामुदायिक जीवन और काम इन तीन सिद्धांतों पर आधारित होगा। फादर पास्काल ने कहा कि पुनर्वास केंद्र 100 ड्रग सुधारवादियों को स्वीकार करेगा। पुनर्वास फार्म अनेक कार्यक्रमों में से एक प्रोग्राम है जिसे फिलीपींस की कलीसिया अवैध ड्रग के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद करने के लिए शुरु करना चाहती है।

मनिला के कार्डिनल लूईस अन्तोनियो ताग्ले ने 8 जनवरी ड्रग आश्रितों के लिए पवित्र यूखारिस्त अर्पित करने के दौरान कहा कि कलीसिया को दोषियों और उन लोगों को जो आशा और नए जीवन की तलाश में हैं, सभी को स्वीकार करनी चाहिए। येसु ने कभी भी किसी व्यक्ति की अवहेलना नहीं की। आशा और प्रकाश की खोज करने वाले सभी लोगों को उसने स्वीकार किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.