2017-01-10 16:29:00

निःस्वार्थ प्रेम एकता को बढ़ावा देगा, कार्डिनल ताग्ले


मनिला, मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (वाटिकन रेडियो) : मनिला में सोमवार 9 जनवरी को हजारों की संख्या में फिलीपीन्स के ख्रीस्तीयों ने खाली पैर ब्लैक नाजरी वार्षिक जुलूस में भाग लिया। जुलूस के पहले राजधानी के क्वीरीनियो ग्रैंडस्टैंड में मध्य रात्रि के पवित्र यूखारिस्त का अनुष्ठान मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लूईस अन्तोनियो ताग्ले ने किया।

कार्डिनल ताग्ले ने अपने प्रवचन में कहा कि येसु के समान प्रेम करने के लिए हमें अपने स्वार्थ का त्याग कर दूसरों की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना है। ″निःसवार्थ प्रेम परिवारों में, पल्लियों में, हमारे देश और पूरी दुनिया में एकता को बढ़ावा देगा।″

उनके अनुसार निःसवार्थ प्रेम और दूसरों की सेवा ही देश में एकता बनाये रखने की चाभी है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के बीच विभाजन अक्सर पूर्वाग्रह का प्रभाव है। उन्होंने विश्वासियों को पूर्वाग्रह और दूसरों की आलोचना करने से बचे रहने का आग्रह किया।

ब्लैक नाजरी की प्रतिमा को अपने मूल स्थान ऱाष्ट्रीय पार्क से शोभायात्रा के साथ क्वीआपो के महागिरजाघर में लिया गया। 20 घंटे के जुलूस में 15 से 18 लाख श्रद्धालुओं ने ब्लैक नाजरी की प्रतिमा का स्पर्श किया। 

1606 ई में स्पेन के मिश्नरियों द्वारा मेक्सिको से फिलीपीन्स लाई गई ब्लैक नाजरी की लकड़ी की आदमकद प्रतिमा चमत्कारी मानी जाती है। भीड़ के कारण श्रद्धालु भक्त प्रतिमा को छूने के लिए अपने रुमाल और तौलिये के प्रयोग करते तथा प्रतिमा को खींचने के लिए प्रयोग में लाये गये रस्सी को भी छूने का प्रयास करते हैं अपनी मन्नतें मांगते और पाये वरदानों के लिये धन्यवाद अर्पण करते हैं। फिलिपीन्स में यह त्योहार लाखों भक्तों द्वारा मनाया जाने वाला सबसे शानदार धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है। फिलीपींस में कुल आबादी का 80 प्रतिशत जनसंख्या रोमन काथलिकों की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.