2017-01-09 16:35:00

विश्वास का अर्थ


वाटिकन रेडियो, सोमवार, 9 जनवरी 2017 ( सेदोक) संत पापा  फ्राँसिस ने येसु के बपतिस्मा पर्व के अवसर पर 08 जनवरी 2017 को वाटिकन के सिस्टीन चैपल में ख्रीस्तयाग के दौरान 28 बच्चों को बपतिस्मा संस्कार दिया।

उन्होंने नवदीक्षित बच्चों को माता-पिताओं को विश्वास पर अपना एक छोटा चिंतन देते हुए कहा कि आप ने अपने नन्हें-मुन्हों के लिए विश्वास में बपतिस्मा संस्कार की मांग की है। विश्वास का अर्थ हमारे लिए अपने जीवन के मार्ग में विश्वास के राह में चलते हुए इसका साक्ष्य देना है। यह केवल  रविवार को गिरजा आना नहीं है। यह सत्य पर विश्वास करना है कि पिता ने हमारे लिए अपने बेटे को दुनिया में भेजा और पवित्र आत्मा हमें अपने वरदानों से विभूषित करते हुए जीवन प्रदान करते हैं। विश्वास ईश्वर पर भरोसा रखना है और इसके बच्चों को अपने जीवन के द्वारा सिखलाना है। हमारा विश्वास प्रकाश के सामान है जिसे हमें बपतिस्मा की धर्मविधि के दौरान मोमबत्ती के रुप में दी जाती है जैसा की प्रारम्भिक कलीसिया के दिनों में हुआ करता था। इसी कारण बपतिस्मा को उन दिनों “प्रदीप्त” कहा जाता था क्योंकि यह हृदयों को प्रज्वलित करती थी जिसके द्वारा जीवन की चीजों को एक अलग मनोभावों से देखा जाता था। संत पापा ने कहा कि आप ने विश्वास की माँग की है और कलीसिया बपतिस्मा के माध्यम से आप के बच्चों को यह विश्वास प्रदान करती है जिसे आप को बढ़ना और सुरक्षित रखना है जिससे यह अन्यों के लिए एक साक्ष्य बन सके। बपतिस्मा की धर्मविधि का अर्थ यही है कि आप विश्वास को अपने में बनाने रखें, इसे मजबूत करें और इसके द्वारा दूसरों को अपना साक्ष्य दें।








All the contents on this site are copyrighted ©.