2017-01-09 15:58:00

बपतिस्मा में प्राप्त विश्वास को खुशीपूर्वक दैनिक जीवन में जीयें, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार,9 जनवरी 2017 (सेदोक) : ″प्रभु येसु के बपतिस्मा के पर्व दिन मैंने 28 बच्चों को बपतिस्मा संस्कार दिया। कल दोपहर में मैंने एक जवान कटेकुमेन को बपतिस्मा दिया। हम इन दिनों बपतिस्मा की तैयारी में लगे बच्चों के माता पिता, धर्म माता पिता तथा बपतिस्मा संस्कार ग्रहण किये हुए बच्चों और उनके माता पिताओं के लिए विशेष प्रार्थना करें कि वे इस संस्कार द्वारा प्राप्त विश्वास को खुशी पूर्वक अपने दैनिक जीवन में जी सकें।″

उक्त बाते संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 जनवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के दौरान कही। संत पापा ने पूरे विश्व के विश्वासियों को प्रतिमाह के अपने मिशनरी और कलीसियाई मतलबों के लिए प्रार्थना करने की माँग की जससे प्रार्थना की प्रेरिताई द्वारा हम एक दूसरे से जुड़े रह सकें।

संत पापा ने इन दिनों भयंकर ठंढे मौसम में गलियों और रास्तों में रात बितानेवाले बेघर गरीब लोगों को याद किया। उन्होंने दुःख के साथ कहा कि इनमें से कुछ लोग इस ठंढ को बर्दास्त नहीं कर पाये। ईश्वर उन्हें अनंत शांति प्रदान करें। संत पापा ने इन गरीब लोगों की मदद हेतु आगे आने की अपील की.

संत पापा के कोषाध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कोनराड क्राज्वेस्की ने कल वाटिकन रेडियो को बताया कि बेघर लोगों के लिए वाटिकन द्वारा चलाये जा रहे तीन होस्टेल जो संत पेत्रुस के निकट और तरमिनी रेलवे स्टेशन के निकट हैं इन दिनों ठंढ की वजह से 24 घंटे खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग गलियों में रहना पसंद करते हैं उनके लिए कुछ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। ठंढ से बचने के लिए उन्हें विशेष थर्मल स्लीपिंग बैग और दस्ताने दिये गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.