2017-01-07 16:30:00

संत पापा 8 जनवरी को सिस्टिन चैपल में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 जनवरी 2017 (सेदोक) : वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संत पापा फ्राँसिस रविवार 8 जनवरी येसु के बपतिस्मा पहापर्व के दिन वाटिकन के प्रेरितिक भवन के सिस्टिन चैपल में प्रातः 9:30 बजे पवित्र यूखारिस्त समारोह का अनुष्ठान करेंगे। समारोही मिस्सा के दौरान संत पापा फ्राँसिस विश्व के विभिन्न देशों के 28 बच्चों को बप्तिस्मा संस्कार देंगे।

प्रेरितिक भवन में स्थित सिस्टिन चैपल को 1477 -1480 में संत पापा सिक्सतुस ने बनवाया था अतः इस चैपल को संत पापा का नाम दिया गया। उसी समय से इस चैपल का प्रयोग संत पापा के धार्मिक और औपचारिक गतिविधियों के लिए किया जाता है। इसी चैपल में नये संत पापा के चुनाव (कॉन्कलेव) की प्रक्रिया संपन्न की जाती है। सिस्टिन चैपल की प्रसिद्धि भीतरी दिवारों में बने भित्तिचित्रों के कारण नीहित है विशेष रुप से चैपल की छत पर प्रसिद्ध माइकेल अंजेलो द्वारा बनाये ‘अंतिम न्याय के दिन का तस्वीर’ विश्व प्रसिद्ध है जिसे देखने के लिए देश-विदेशों से आगंतुकों की भीड़ लगी रहती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.