2017-01-07 16:21:00

परमधर्मपीठ द्वारा बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय के निदेशक को और चार वर्षों की पुष्टि


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 जनवरी 2017 (सेदोक) : वाटिकन प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार परमधर्मपीठ ने वाटिकन के बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय के निदेशिका मरिएल्ला एनोक को और चार वर्षों के लिए  निदेशिका का कार्यभार संभालने हेतु पुष्टि दे दी है।

संत पापा फ्राँसिस द्वारा दिये गये अधिकारिक निर्देशानुसार वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पयेत्रो परोलीन ने 30 दिसम्बर 2016 को बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय के प्रबंधन मंडल की निदेशिका के रुप में मरिएल्ला एनोक को अगले चार वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जो 1 जनवरी 2017 से 31 दिसम्बर 2020 तक होगा। मरिएल्ला एनोक ने बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय में निदेशिका के रुप में अपना कार्यभार फरवरी 2015 में शुरु किया था।

  परमधर्मपीठ की ओर से कार्डिनल परोलीन ने दो वर्षो के दौरान व्यवसायिक क्षमता, लगनता और योगदान तथा संस्था के अच्छे कामों को जारी रखने हेतु मरिएल्ला एनोक को धन्यवाद दिया। कार्डिनल परोलीन ने अगले चार वर्षें के लिए संत पापा के दया के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए बीमार बच्चों और उनके परिवारों की सेवा  करते हुए इस आसाधारण प्रेरितिक कार्य को आगे बढ़ने की शुभकामनाएँ दी। 

बम्बिनो येसु बाल चिकित्सालय की शुरुआत सलवयाती ड्यूक द्वारा 1869 में की गई। बाद में सन् 1942 में परमधर्मपीठ को दे दिया गया और यह पूर्णरुप से संत पापा का अस्पताल बन गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.