2017-01-05 17:02:00

गोवा में कोलकाता की संत मदर तेरेसा पर अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव


 भारत, गुरुवार, 05 जनवरी 2017 (वी. आर) गोवा की काथलिक कलीसिया में कोलकाता की संत तेरेसा के जीवन और कार्यों पर आधारित छः दिवसीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म  महोत्सव का आयोजन किया है जिसकी शुरूआत 05 जनवरी 2017 को होगी।

गोवा धर्मप्रान्त के केन्द्रीय सामाजिक संचार माध्यम संस्थान ने अपने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नालियों की संत कहलाने वाली कोलकाता की संत तेरेसा के जीवन और कार्यों को जन सामान्य लोगों के बीच प्रसारित करना है जिसके वे उनके जीवन से प्रेरित हो कर समाज सेवा में अपना हाथ बाँटा सकें।

संत तेरेसा के सम्मान में कलीसिया द्वारा आयोजित किये जा रहे इस समारोह का में कार्यक्रमों की कई श्रृंखलाएं हैं जिसके तहत पांजी और मारगो में कई फिल्में प्रर्दशित की जायेगी जैसे “इन द नेम ऑफ गॉडस पूअर” यूएस की फिल्म, “ऑल फार गॉड्स लव”  (भारत), “मदर तेरसा एंड मी” (यूके), “द फिफ्त वल्ड” (स्पेन) और “निर्मल हृदय” भारत की फिल्में शामिल हैं।

भारत, गुरुवार, 05 जनवरी 2017 (वी. आर) गोवा की काथलिक कलीसिया में कोलकाता की संत तेरेसा के जीवन और कार्यों पर आधारित छः दिवसीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म  महोत्सव का आयोजन किया है जिसकी शुरूआत 05 जनवरी 2017 को होगी।

गोवा धर्मप्रान्त के केन्द्रीय सामाजिक संचार माध्यम संस्थान ने अपने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नालियों की संत कहलाने वाली कोलकाता की संत तेरेसा के जीवन और कार्यों को जन सामान्य लोगों के बीच प्रसारित करना है जिसके वे उनके जीवन से प्रेरित हो कर समाज सेवा में अपना हाथ बाँटा सकें।

संत तेरेसा के सम्मान में कलीसिया द्वारा आयोजित किये जा रहे इस समारोह का में कार्यक्रमों की कई श्रृंखलाएं हैं जिसके तहत पांजी और मारगो में कई फिल्में प्रर्दशित की जायेगी जैसे “इन द नेम ऑफ गॉडस पूअर” यूएस की फिल्म, “ऑल फार गॉड्स लव”  (भारत), “मदर तेरसा एंड मी” (यूके), “द फिफ्त वल्ड” (स्पेन) और “निर्मल हृदय” भारत की फिल्में शामिल हैं।

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.