2017-01-04 15:55:00

ब्राजील में जेल दंगों के बाद संत पापा ने की फिर से सुधार की अपील


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 जनवरी 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील में सोमवार को जेल में हुए दंगे की खबर सुनकर अत्यंत दुःखी और चिंचित हैं। दंगे में 50 लोग मारे गये। 20 वर्षों के दौरान यह ब्राजील का सबसे घातक दंगा रहा है।

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने भक्त समुदाय से ब्राजील के दंगे में मरे लोगों, उनके परिवारों, जेल के सभी कैदियों और जेल के कर्मचारियों के लिए प्रार्थना की मांग की। संत पापा ने कैदियों के लिए अपनी अपील को पुनः दुहराते हुए कहा कि जेल फिर से कैदियों के लिए शिक्षा का स्थान बने जिससे कैदी अपनी सजा काट लेने के बाद समाज की मुख्य धारा में पुनः जुड़ सकें। जेलों में कैदियों को मानव गरिमा और सम्मान मिले।

ब्राज़ील की जेलों में छह लाख से ज़्यादा क़ैदी हैं और जेलों में क्षमता से अधिक क़ैदी होने बड़ी समस्या है। मंगलवार को ब्राजील के न्याय मंत्री  अलेकजान्डर मोरास ने कहा कि देश के जेलों की स्थिति में सुधार करने की जरूरत है। ब्राज़ील के अमेज़ोनास राज्य की एक जेल में क़ैदियों के दो गुटों के बीच हुए दंगे में 50 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रविवार की रात एनीसियो जोबिम पेनिटेनशियरी सेंटर में शुरू हुआ दंगा सोमवार की सुबह शांत हुआ








All the contents on this site are copyrighted ©.