2017-01-02 12:07:00

सिरिया, युद्धविराम एक सकारात्मक कदम, कार्डिनल ज़ेन्नारी


सिरिया, दमिश्क, सोमवार, 01 जनवरी सन् 2017 (एशियान्यूज़): सिरिया में परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत, वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल मारियो ज़ेन्नारी ने रूस एवं तुर्की के बीच सम्पन्न समझौते की पृष्ठभूमि में कहा कि युद्ध विराम एक सकारात्मक कदम है।

उन्होंने कहा कि सिरिया के लोग सिरियाई सरकार एवं विद्रोही दलों के बीच 30 दिसम्बर को हुए राष्ट्रीय समझौते के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हांलाकि, यह एक कमज़ोर युद्धविराम है तथापि बहुत समय से इसकी आशा की जाती रही थी।

कार्डिनल ज़ेन्नारी ने कहा कि सिरिया के लोग युद्ध से थक चुके हैं और शांति की आशा करते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि युद्धविराम की घोषणा के बाद भी दमिश्क के पूर्वी क्षेत्र में बमबारियों की आवाज़े सुनाई पड़ी हैं।

उन्होंने कहा, "युद्धविराम की घोषणा के बाद सिरियाई राजधानी में एक अलग वातावरण नज़र आ रहा है और सभी की आशा है कि यह समझौता पहले हुए समझौतों से बेहतर सिद्ध हो।" उन्होंने कहा,  "तात्कालिक लक्ष्य मानवतावादी एवं लोकोपकारी सहायता को उपलभ्य बनाना है ताकि लोग जीवन की प्राथमिक आवशयकताओं जैसे खाद्य, पेयजल आदि से वंचित न रहें।"

समझौते में विगत पांच वर्षों से राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरुद्ध संघर्षरत सभी विपक्षी समूहों का एक बड़ा हिस्सा शामिल हैं किन्तु इसमें न तो इस्लामी राज्य आईएस और न ही अन्य जिहादी लड़ाका शामिल हैं। इस सन्दर्भ में कार्डिनल ज़ेन्नारी ने कहा, "शांति के पक्ष में उठाये  गये इन छोटे-छोटे कदमों के महत्व पर बल दिया जाना चाहिये। हालांकि, शत प्रतिशत गारंटी नहीं है फिर भी यह समझौता अन्य समझौतों से अलग है तथा इसमें ऐसे सकारात्मक पक्ष हैं जो आशा को जागृत करते हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.