2017-01-02 12:14:00

पाकिस्तान, क्रिसमस पर ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या पहुँची 49 तक


पाकिस्तान, तोबा तेक सिंह, सोमवार, 01 जनवरी सन् 2017 (एशियान्यूज़): पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रान्त के तोबा तेक सिंह में क्रिसमस पर ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों की संख्या 49 तक पहुँच गई है। मरनेवालों में अधिकांश ख्रीस्तीय लोग हैं।   

मानवाधिकार कार्यकर्त्ता काथलिक पुरोहित फादर बोनी मेनडेज़ ने तोबा तेक सिंह के एक अस्पताल में भर्ती लगभग 100 घायलों की भेंट की। उन्होंने एशियान्यूज़ को बताया कि जहरीली शराब मैथानोल रासायनिक पदार्थ से बनी थी जो ख्रीस्तीय गाँव  मुबारकबाद के स्थानीय पुलिस स्टेशन से आई थी। उन्होंने बताया कि कई लोग अभी भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों के परिजन सड़कों पर प्रार्थना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस स्टेशन से शराब का आना कई सवाल खड़े करता है, मसलन, पुलिस के पास क्यों शराब थी और कौन उसे ख्रीस्तीय गाँव मुबारकबाद तक लाया?  

फादर मेनडेज़ ने बताया कि फैसलाबाद के मान्यवर जोसफ अरशद ने स्पष्टीकरण मांगा है तथा अधिकारियों से पूर्ण जाँचपड़ताल का निवेदन किया है।  

पाकिस्तान ने हाल ही में शराब पर पाबन्दी लगा दी है किन्तु अल्पसंख्यक एवं पर्यटक इस पाबन्दी से मुक्त हैं जो एक परमिट के जरिये बाज़ार से शराब, वाईन तथा बियर की ख़रीदी कर सकते हैं।

निपट निर्धनता तथा कठोर नियंत्रण के चलते प्रायः घरों में शराब बनाई जाती है जिसमें मैथानोल जैसे हानिकारक पदार्थ भी मिले हो सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.