2017-01-02 11:58:00

करुणा पर विश्व प्रेरितिक सम्मेलन में कार्डिनल बारबारिन होंगे सन्त पापा के प्रतिनिधि


वाटिकन सिटी, सोमवार, 01 जनवरी सन् 2017 (सेदोक):  मनीला में ईशकरुणा पर आयोजित विश्व प्रेरितिक सम्मेलन में कार्डिनल फिलिप बारबारिन सन्त पापा फ्राँसिस का प्रतिनिधि होंगे।

वाटिकन ने प्रकाशित किया कि इस माह 16 से 20 जनवरी तक फिलिपिन्स की राजधानी मनीला में ईशकरुणा पर विश्व सम्मेलन (वाकॉम चतुर्थ) का आयोजन किया गया है जिसमें फ्राँस स्थित लियों के कार्डिनल फिलिप बारबारिन सन्त पापा फ्राँसिस के विशेष दूत होंगे।

वाकॉम एक अन्तरराष्ट्रीय संगठन है जिसमें काथलिक पुरोहित, धर्मसंघी एवं धर्मसमाजी तथा लोकधर्मी विश्वासी शामिल हैं। ईश्वर की दया एवं उनकी कृपाओं के लिये धन्यवाद ज्ञापन हेतु इस संगठन के सदस्य, प्रतिवर्ष, विश्व के किसी न किसी शहर में एकत्र होते हैं। 2016 में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित ईश करुणा वर्ष के सन्दर्भ में इस वर्ष के वाकॉम सम्मेलन को नया अर्थ मिला है।








All the contents on this site are copyrighted ©.