2017-01-02 11:53:00

इस्तानबुल आतंकवादी हमले की सन्त पापा ने की निन्दा


वाटिकन सिटी, 01 जनवरी सन् 2017 (सेदोक): पहली जनवरी को कलीसिया द्वारा घोषित 50 वें विश्व शांति दिवस के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने तुर्की के इस्तानबुल के एक नाईट क्लब में हुए आतंकवादी आक्रमण की निन्दा की जिसमें 39 व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों एवं घायलों के लिये प्रार्थना करते हुए उन्होंने उन समस्त लोगों को याद किया जो हिंसा एवं आतंकवाद के अन्त हेतु प्रयासरत हैं। 

रविवार, पहली जनवरी को नववर्ष के उपलक्ष्य में वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित लगभग 50,000 तीर्थयात्रियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के उपरान्त सन्त पापा ने कहा, "दुर्भाग्यवश, हिंसा ने शुभकामनाओं एवं आशा की इस रात को भी अभिभूत कर लिया है। शोक से आतुर, मैं, तुर्की के लोगों के प्रति अपनी गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ, मैं मृतकों, घायलों एवं विलाप करने वाले सम्पूर्ण तुर्की राष्ट्र के लिये प्रार्थना करता हूँ।"     

उन्होंने कहा, "मैं प्रभु ईश्वर से याचना करता हूँ कि वे उन समस्त शुभ चिन्तकों को समर्थन दें जो भय एवं घबराहट लिये विश्व पर छाये हुए आतंकवाद एवं रक्तरंजित दाग़ों के अभिशाप का डटकर सामना करने के लिये आगे बढ़ते हैं।" 

बी.बी.सी. से प्राप्त समाचारों के अनुसार इस्तानबुल के नाईट क्लब में एक बन्दूकची द्वारा  अन्धाधुन्ध गोली चालन में कम से कम 39 व्यक्तियों की हत्या हो गई है तथा लगभग 70 लोग घायल हुए हैं। अधिकारी अभी भी हत्यारे की तलाश में हैं।        

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित 50 वें विश्व शांति दिवस के सन्दर्भ में सन्त पापा ने कहा, "यह वर्ष तब ही उत्तम हो सकेगा जब हममें से प्रत्येक, ईश्वर की मदद से, दिन प्रति दिन भलाई की खोज में लगा रहेगा।" उन्होंने कहा, घृणा और हिंसा के बहिष्कार तथा भ्रातृत्व एवं पुनर्मिलन के आलिंगन से ही शांति का निर्माण किया जा सकता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.