2016-12-30 15:50:00

नेपाल ने ख्रीस्तमस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया


नेपाल, शुक्रवार, 30 दिसम्बर 2016 (उकान न्युज) नेपाल की सरकार ने अपने पूर्व निर्णय में परिवर्तन लाते हुए ख्रीस्तमय को सार्वजनिक अवकाश की सूची में सम्मिलित किया।

इस साल के अप्रैल महीने में नेपाल सरकार के भूतपूर्व प्रधान मंत्री खड्ग प्रसाद ओली ने ख्रीस्तमस को सर्वाजनिक छुट्टियों के सूची से हटा दिया था। अगस्त महीने में नई सरकार के नव नियुक्त प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल ने ठीक ख्रीस्तमस के पहले काथलिक नेताओं से विचार-विमर्श उपरान्त ख्रीस्तमस की छुट्टी को पुनः सार्वजनिक सूची में संलग्न किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी ख्रीस्त विश्वासियों के जन्म पर्व की शुभकामनाएँ आर्पित की।

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी ने अपने ख्रीसमस संदेश के में कहा, “मैं आशा करती हूँ कि यह अवसर देश के लोगों में प्रेम और भाईचारे को संबंध मजबूत करेगा और हम एक दूसरे से प्रेरित होते हुए देश के संविधान का सही तरीके से पालन कर सकेंगे जिससे देश में शांति और विकास हो सकें।”  

विदित हो कि भारत के पड़ोसी देश नेपाल की आबादी 29 मिलियन है जिसमें काथलिकों की संख्या बहुत ही कम है। जबकि हिन्दुओं की जनसंख्या 81 प्रतिशत, बौद्ध धर्म के अनुयायी 9 प्रतिशत, मुस्लिम 4 और अन्य आदि धर्म किरात मुनधुम को माने वालों की संख्या 3 प्रतिशत है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.