2016-12-30 13:30:00

क्रिसमस पार्टी में देशी शराब के सेवन से 43 लोगों की मौत हई


टोबा टेक सिंह, शुक्रवार,30 दिसम्बर 2016 (एशियान्यूज) :  पाकिस्तान की न्याय और शांति के लिए राष्ट्रीय आयोग (एनसीजेपी) ने क्रिसमस पार्टी में देशी शराब पीने से 43 लोगों की मृत्यु पर गहरी संवेदना प्रकट की।

यह घटना पंजाब प्रांत के टोबा टेक सिंह जिले में हुई। मरने वालों में अधिकांश ख्रीस्तीय थे। प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में करीब 120 लोगों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है।

एनसीजेपी के अध्यक्ष एवं फैसलाबाद धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोसेफ अर्शाद ने पीड़ितों के परिवारों और पूरे ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा,″क्रिसमस की खुशी को इस दुःखद घटना ने शोक में बदल दिया। अभी भी कई रोगियों की हालत हुत गंभीर है।″

धर्माध्यक्ष ने अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य लाभ तथा मृतकों की आत्माओं की अनंत शाति और उनके परिजनों को दुःख सहने का साहस और धैर्य की कामना करते हुए प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, "जीवन अनिश्चित है," परंतु असमय और भयानक मौत का सामना करना बहुत ही कठिन है। ईश्वर इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें।

न्याय और शांति के लिए राष्ट्रीय आयोग के निर्देशक फादर इम्मानुएल युसुफ और कार्यकारी निदेशक सेसिल चौधरी की ओर से धर्माध्यक्ष अर्शाद ने कहा कि इस धटना के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए एक न्यायपालिका जांच आयोजित की जानी चाहिए।"  तीनों ने भी सरकार अधिकारियों से "पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा" देने हेतु अपील की है।

एक ख्रीस्तीय कार्यकर्ता अनील थोमस ने कहा, "अधिकांश ख्रीस्तीयों के पास अच्छी गुणवत्ता और परीक्षण की हुई शराब खरीदने के लिए पर्याप्त रुपये नहीं है तथा कड़े नियंत्रण की वजह से भी वे देशी शराब खरीदना पसंद करते हैं जिसमें अक्सर एंटीफ्ऱीज़र और ईंधन के लिए मेथनॉल जैसे हानिकारक पदार्थ का भी इस्तेमाल किया जाता है।

विदित हो कि मुस्लिम बहुमत देश पाकिस्तान में सन् 1977 के बाद से मुसलमानों को मादक पेय पदार्थों के सेवन की अनुमति नहीं है। देश के अल्पसंख्यकों और पर्यटकों को केवल प्राधिकृत शराब डीलरों से ही शराब और बियर खरीदने की करने अनुमति है।








All the contents on this site are copyrighted ©.