2016-12-28 15:27:00

ढाका के एक गिरजाघर में आतंकवादी हमले की विफलता


ढाका, बुधवार 28 दिसम्बर 2016 (ऊकान): ढाका के एक गिरजाघर में 25 दिसम्बर की रात को क्रिसमस समारोह के दौरान आतंकवादी हमले की योजना को विफल कर दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने उग्रवादी समूह "नई जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश '(नव-जेएमबी) के आत्मघाती हमलावर को गिरफतार किया जिसने पवित्र आत्मा गिरजाघर में प्रवेशकर समारोह के समय घटना को अंजाम देने की योजना बनाई थी ।

क्रिसमस को देखते हुए सरकार ने ढाका के 62 गिरजाघरों के आसपास पुलिस नियंत्रण और सुरक्षा बढ़ा दी थी। आतंकवादियों की गिरफ्तारी 24 दिसंबर को अशोका के एक घर में हुई। आतंकवाद विरोधी और अंतर्राष्ट्रीय अपराध दल (सीटीटीसी) ने आतंकवादी दल के नये नेता मोइनुल इस्लाम अलियास अबु मूसा और उनके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।

सीटीटीसी के प्रमुख ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि वह मकान हमलावरों द्वारा एक शरण के रूप में इस्तेमाल किया गया था। घर के अंदर पाए गए दस्तावेज और कागजात के अनुसार हमले की पूरी तैयारी हो गई थी इसे अंजाम देने में एक महिला का भी हाथ था।

एजेंटों से पता चला कि ढाका में गत 1 जुलाई को होले आर्टिशियन बेकरी काफे में विदेशियों के नरसंहार के बाद छापे में अपने नेताओं के मारे जाने के बाद आतंकवादी समूह ने अपने नेतृत्व का पुनर्गठन करना शुरु कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.