2016-12-26 16:32:00

रूस हवाई जहान दुर्घटना में मारे गये लोगों की खोज


यूरोप, 26 दिसम्बर 2016, (बी.बी सी न्यूज) रविवार को रूस के टीयू-154 हवाई जहान दुर्घटना में मारे गये 92 लोगों की खोज हेतु 3,500 लोगों संलग्न हैं।

रूस के सुरक्षा मंत्री के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनेकोभ  ने बतलाया कि इस खोज अभियान में दर्जनों जहान की  आलवे, हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज और पनडुब्बी लगे हुए हैं।

विदित हो की रविवार को रुसी हवाई जहाज टीयू-154 जो सीरिया के लिए उड़ान भरा थी। विमान में रूस के चर्चित और सेना के अधिकारिक बैंड एलेक्सेंड्रोफ़ एनसेंबल के सदस्य, 9 पत्रकार और चालक दल के 8 सदस्य के साथ कुल 92 लोगों सवार थे सोची शहर के काला समुद्री तय पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सभी लोगों के मारे जाने की खबर है।

सुरक्षा मंत्री के प्रवक्ता ने सोमवार प्रातः को जारी किये गये बयान में कहा कि अब तक 11 शवों को समुद्र से निकाला जा चुका है जबकि दुर्घटना ग्रस्त टीयु-154 मलबों को दुर्घटना स्थल से दो कि.मी की दूरी, सोकी शहर के काले समुद्री तट की 165-250 फीट की गहरी से निकाला जा चुका है। उन्होंने कहा कि 10 शवों के शिनाख्त हेतु मास्कों शहर भेजा जा चुका है।

रूस ने सोमवार को देश में शोक दिवस की घोषणा की है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.