2016-12-24 10:17:00

बंगलादेशी ख्रीस्तीयों ने प्रधान मंत्री हसीना के साथ मनाया क्रिसमस


ढाका, शनिवार, 24 दिसम्बर 2016 (एशियान्यूज़): बंगलादेश के ख्रीस्तीयों ने प्रधान मंत्री शेख हसीना के साथ क्रिसमस मनाया।

क्रिसमस के उपलक्ष्य में राजधानी ढाका में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें लगभग डेढ़ हज़ार ख्रीस्तीय, मुसलमान, हिन्दू एवं बौद्ध धर्मानुयायियों ने भाग लिया तथा ख्रीस्तजयन्ती महापर्व की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

इस अवसर पर प्रधान मंत्री शेख हसीना ने देश के समस्त ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के प्रति क्रिसमस की मंगलकामनाएं अर्पित की। बंगलादेश के नवनियुक्त कार्डिनल पैट्रिक दे रेज़ारियो को बधाइयाँ अर्पित करते हुए उन्होंने कहा, "बंगलादेश के एक नागरिक को कार्डिनल की सम्मानित उपाधि प्रदान करने  के लिये मैं सन्त पापा फ्राँसिस को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।"

कार्डिनल दे रोज़ारियो से उन्होंने आग्रह किया कि वे न केवल ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये काम करें अपितु सम्पूर्ण बंगलादेश के कल्याण हेतु अपने मिशन का सम्पादन करें। बंगलादेश में ख्रीस्तीयों और, विशेष रूप से, काथलिक कलीसिया द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी कार्यों के लिये उन्होंने हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रधान मंत्री शेख हसीना ने सभी धर्मों के सम्मान का संदेश देते हुए कहा, "धर्म उन लोगों के कारण ख़तरे में पड़ा है जो धर्म का दुरुपयोग करते हैं तथा उसकी नकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं। हम सब का दायित्व है कि हम अपने-अपने धर्म की प्रतिष्ठा को बरकरार रखने हेतु प्रयास करें।" उन्होंने कहा हर अवस्था में शांतिपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया जाये ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने अन्तःकरण के आधार पर, मुक्त रूप से, अपने धर्म का पालन कर सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.