2016-12-22 17:00:00

टेलीविजन चानल ‘राई1’ और ‘टेले जोरनाले 1’ को संत पापा की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, बृहस्तपतिवार,22 दिसम्बर 2016 :  आज इटली को सबसे लोकप्रिय टेलीविजन चानल ‘राई1’ और ‘टेले जोरनाले 1’ (टी जी1) अपने प्रसारण को 30 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने प्रातः 9: 10 बजे फोन द्वारा उन्हें बधाई दी।

संत पापा ने कहा, ″मुझे बताया गया कि आज का दिन आपलोगों के लिए महत्वपूर्ण है आज आप लोग अपने प्रसारण का 30 वर्ष पूरा किया हैंमैं इस लोकप्रिय प्रोग्राम के लेखकों, पत्रकारों, फिल्म निर्माताओं, तकनीशियनों, कर्मचारियों .. और संक्षेप में, उन सभी को बधाई देता हूँ जो इस प्रोग्राम के प्रसारण में सहयोग देते हैं।मुझे मालुम है कि इस समय ‘राई1’ और ‘टी जी 1’ के निर्देशक भी वहाँ उपस्थित हैं मैं उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएँ देता हूँ   

टी जी 1 के संवाहक ने निर्देशकों,  लेखकों,  पत्रकारों,  फिल्म निर्माताओं,  तकनीशियनों,  कर्मचारियों की ओर से संत पापा को शुक्रिया अदा करते हुए उनके 80वीं जन्म दिवस की शुभकामनाएँ दी। और इस अवसर पर विशेषरुप से संत पापा के संग्रथित चित्रों से तैयार प्रोग्राम का प्रसारण किया।

प्रोग्राम देखकर संत पापा ने उन्हें धन्यवाद दिया। संवाहक ने संत पापा को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएँ दी तथा उन्होंने संत पापा से ख्रीस्त जयंती का संदेश देने का आग्रह किया जो अपने घरों में यह प्रोग्राम देख रहे हैं विशेषकर बुजुर्ग और बीमार लोग।

संत पापा ने कहा, ″ मैं आप सबों को ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएँ देता हूँ। ईश्वर ने सर्व प्रथम सांसारिक मूल्यों को उलट फेर करने के लिए खुद इन्सान का रुप लिया। छोटे गौशाले में जन्म लिया और गरीबों व हाशिये पर जीवन बिताने वालों के साथ रहा। यह दुनिया जो रुपये के देवता की पूजा करती है, यह क्रिसमस हमें सांसारिक मूल्यों से उपर उठने की कृपा दे।″   








All the contents on this site are copyrighted ©.