2016-12-22 16:15:00

अपने जख्मों की चंगाई हेतु बेतलेहेम के बालक को देखें, महाधर्माध्यक्ष पिज्जाबाला


वाटिकन रेडियो, गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016 (वी आर) दुनिया में हिंसा, विभाजन और आपसी अविश्वास के मध्य अपने जख्मों की चंगाई हेतु हम बेतलेहेम के बालक येसु की ओर देखें उक्त बातें येरुसलेम के महाधर्माध्यक्ष पिज्जाबाला कहीं।

लातीनी रीति के धर्माध्यक्षीय प्रेरिताई कार्यो हेतु नियुक्त येरुसलेम के महाधर्माध्यक्ष पिज्जाबाला ने वाटिकन रेडियो की लिन्डा बोरदोनी को दिये गये अपने साक्षात्कार के दौरान पवित्र भूमि की विकट परिस्थिति के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण विश्व एक विखंडित स्थिति में जान पड़ती है।

उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरीका से लेकर यूरोप तक और विशेषकर मध्य पूर्वी क्षेत्र विभाजन के दौर से हो कर गुजर रहा है। हमारा हृदय हिंसा केवल हिंसा और घृणा से भरा दिखाई देता है। नये वर्ष 2017 हेतु अपने दिल की बात को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन का पुन निर्माण एक दूसरों की ओर भातृत्व की भावना से देखते हुए कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “ऐसा करने के लिए हमें बेतलेहेम के बालक येसु हमारे मुक्तिदाता को देखने की जरूरत है जिससे हम अन्यों को समझ सकें और उन्हें अपने भाई-बहनों के समान स्वीकार करते हुए अपनी भविष्य का निर्माण कर सकें।”

उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि की वर्तमान स्थिति बड़ी राजनीतिक लाभ हेतु नहीं है। आज हमें जमीनी स्तर पर विशेष कर स्कूलों, पल्लियों, और अन्य छोटे समुदायों के साथ कार्य करने की जरूरत है जिससे हम विभिन्न समुदायों और सम्प्रदायों के बीच एक सेतु का निर्माण कर सकें। देश की स्थिति बृहद कार्य को कार्य रुप में देने की नहीं है।

इस वर्ष के ख्रीस्तीय जयंती की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में कोई विशेष उत्सव का आयोजन नहीं है यद्यपि सुरक्षा संबंधी कठिनाइयों के बावजूद विश्व के भिन्न हिस्सों से ख्रीस्तीय और अख्रीस्तीय पर्यटक देशाटन हेतु आ रहे हैं, जो स्थायी के चेहरों और लोगों के परिवारों में खुशी ले चमक लयेंगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.