2016-12-21 17:08:00

संत पापा द्वारा डीआरसी नेताओं से लोगों की पीड़ा पर ध्यान का आग्रह


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के सभी लोगों से हार्दिक अपील की है वे सुलह और शांति के वाहक बनें।

संत संत पौल छटवें सभागार में आमदर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्राँसिस ने कहा, ″मैं कांगोवासियों से पुनः अपनी अपील को दुहराता हूँ कि उनके इतिहास के इस नाजुक समय में वे सुलह और शांति के वाहक बनें।″

संत पापा ने कहा, ″राजनीतिक नेतागण जो जिम्मेदार पदों में हैं, अपनी आत्मा की आवाज को सुनें, अपने देश वासियों के कष्टों देखना सीखें और लोगों की भलाई करें।″

संत पापा ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के प्रिय वासियों को अपना समर्थन और प्यार का आश्वासन दिया। और उन्हें खुद दुनिया के उद्धारक के प्रकाश द्वारा निर्देशित होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया।

संत पापा ने कहा, ″मैं प्रार्थना करता हूँ कि बालक येसु आप लोगों के लिए आशा का मार्ग खोल दें।″

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति जोसेफ कबीला की सत्ता नहीं छोड़ने के कारण राजधानी किंशासा में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में आज 20 से अधिक लोग मारे गए हैं।

राष्ट्रपति जोसेफ कबीला के 15 वर्ष का शासन सोमवार 19 दिसम्बर की आधी रात को समाप्त हो गया लेकिन उन्होंने 2018 तक बढ़ा दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.