2016-12-21 15:50:00

संत पापा को मिला एक कलात्मक चरनी रोटी का उपहार


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन के संत पौल छटवें सभागार में आम दर्शन के दौरान जानकारलो जामबारेसी, फाबियो अलबानेसी और मिलवियो पालोट्टी  के नेतृत्व में रोमन बेकर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

रोमन बेकर्स के प्रतिनिधिमंडल के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष  डेविड थ्रूप  और पेर्गमॉन निदेशक गायतानो भी साथ गये । रोम बेकर्स के मास्टर फाबियो अलबानेसी ने एक मीटर चौड़ी और डेढ़ मीटर लम्बी और आधी मीटर ऊँची कलात्मक चरनी की रोटी बनाई। जिसे रोम बेकरी के मास्टर फाबियो अलबानेसी और समन्वयक जानकारलो जामबारेसी ने संत पापा फ्राँसिस को उपहार दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डेविड थ्रूप ने कहा, "इस महत्वपूर्ण समय में शहर के जीवन और देश में चल रही आर्थिक कठिनाइयों और सह-अस्तित्व से संबंधित कई मुद्दों को तय करने में रोम के बेकर्स की उपस्थिति बहुत ही महत्वपूर्ण है : इस पहल के साथ रोम के बेकर्स ख्रीस्त जयंती के उत्सव पर स्वागत और एकजुटता का महत्वपूर्ण संदेश देना चाहते हैं।

विदित हो कि दया की जयंती वर्ष में उदार कार्यों के तहत कोनफोसरसेंती बेकरी ने 13 से 18 जून तक संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण के तीर्थयात्रियों के बीच रोटियां बाँटी।








All the contents on this site are copyrighted ©.