2016-12-21 15:36:00

क्रिसमस की पूर्व संध्या चरनी में रखी जाएगी बालक येसु की प्रतिमा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन सिटी के प्रशासनिक वरिष्ठों द्वारा दिये गये प्रस्ताव के अनुसार इस वर्ष संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्थित चरनी में बालक येसु की प्रतिमा को एक सशस्त्र पुलिसमैन और फायरमैन रखेंगे। यह उनके प्रति प्रशंसा और कृतज्ञता का एक छोटा सा चिन्ह है जिन्होंने उदारता पूर्वक कठिनाइयों में फँसे लोगों को राहत दिलाने के लिए दिन रात काम किया।

परंपरा के अनुसार, 24 दिसम्बर क्रिसमस की पूर्व संध्या संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग समारोह के दौरान ‘ग्लोरिया गान’ के समय बालक येसु की प्रतिमा को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में स्थित चरनी में बालक येसु की प्रतिमा को रखा जाएगा।

इस वर्ष में 24 अगस्त और 30 अक्टूबर के भूकंप ने मध्य इटली के क्षेतेरों को बुरी तरह से तहस नहस कर जान माल की क्षति पहँचायी। सबसे ज्यादा भूकंप प्रभावित शहर अमात्रीचे में फायर विभाग और सशस्त्र इतालवी पुलिस के सहयोग से भूकंप में फँसे नागरिको को सुरक्षा और हर संभव राहत दिलायी गई। कई स्वयंसेवकों ने मलबे के नीचे दबे पीड़ितों को निकालने और सुरक्षित स्थानों में लेने , उनके खाने और रहने का प्रबंध किया। भूकंप में धराशायी घरों के सामानों की देखभाल और लूटपाट की घटनाओं को नियंत्रण के लिए सशस्त्र इतालवी पुलिस उन क्षेत्रों में दिन रात गश्त लगाती रही है। विशेषकर स्पोलेतो-नोरचा महाधर्मप्रांत के कई गिरजाघरों के मलबे में दबे कीमती कलाकृतियों को निकालने में फायरमैन का बहुत बड़ा योगदान रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.