2016-12-20 16:12:00

दो हजार विस्थापित तीन वर्ष बाद अपने घर लौटे


बानगुई, मंगलवार,20 दिसम्बर 2016 (फीदेस) : करीब दो हजार विस्थापित लोग जिन्हें संत सालवादोर पल्ली ने पनाह दी थी, तीन वर्षों के बाद बानगुई के दूसरे जिले में स्थित अपने घर लौटे।

संत सालवादोर पल्ली के पुरोहित डोन पातेरनल ज़ोलो ने कहा कि अपने ही देश में विस्थापितों को आर्थिक सहायता बानगुई कारितास ने दी। हर परिवार को सदस्यों के अनुपात में सहायता राशि दी जाती थी। एक व्यक्ति के लिए 50,000 सीएफए फ्रैंक, मध्यम आकार के परिवार के लिए 75,000 सीएफए फ्रैंक और बड़े परिवार के लिए 150,000 सीएफए फ्रैंक पाते थे। इस राशि से वे कम से कम एक घर किराया में ले सकते थे।

डोन पातेरनल ज़ोलो ने फीदेस को बताया कि सेंट्रल अफ्रीका की प्रेरितिक यात्रा के दौरान संत पापा फ्राँसिस बानगुई में ठहरे थे। संत पापा फ्राँसिस ने विस्थापितों को वापस अपने घर वापस भेजने की व्यवस्था करने का वादा किया था और कारितास ने संत पापा के वायदे को पूरा कर दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.