2016-12-19 10:59:00

सन्त पापा फ्राँसिस ने की कॉन्गो लोकतांत्रिक गणतंत्र हेतु शांति की अपील


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 दिसम्बर 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कॉन्गो लोकतांत्रिक गणतंत्र में शांति एवं पुनर्मिलन की अपील की है।

 

केंद्रीय अफ्रीकी देश कॉन्गो राष्ट्रपति जोसेफ कबीला के कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व एक बार फिर  राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है।

सोमवार को जोसेफ कबीला का कार्यकाल समाप्त हो रहा है किन्तु आलोचकों का कहना है कि  राष्ट्रपति अपने पद पर बने रहने के प्रयास में लगे हैं जिससे विरोध प्रदर्शन एवं हिंसा की सम्भावनाएं बढ़ गई है।  

रविवार, 18 दिसम्बर को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्र तीर्थयात्रियों से सन्त पापा फ्रांसिस ने आग्रह किया कि वे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो के लिये प्रार्थना करें, उन्होंने कहा, "मैं आप सबसे प्रार्थना की अपील करता हूँ कि कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में वार्ताएं शांति के फल उत्पन्न करे ताकि सम्पूर्ण देश की भलाई के लिये हिंसा के सभी प्रकारों को दूर किया जा सके।"

एक करोड़ बीस लाख की आबादी वाली राजधानी किंशासा में पुलिस ने चौकियों की स्थापना की है तथा समस्त शहर के सामरिक बिंदुओं पर बख्तरबंद वाहनों में सैनिकों को तैनात किया गया है।

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो की ओर जानेवाली सभी उड़ानें लगभग खाली हैं जबकि देश के अमीर अभिजात वर्ग के कई सदस्य पहले से ही भाग गए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.