2016-12-13 10:30:00

सिरियाई राष्ट्रपति को सन्त पापा फ्राँसिस का पत्र


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने सिरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के नाम एक पत्र प्रेषित कर सिरिया में विगत कई वर्षों से जारी युद्ध के प्रति घोर चिन्ता व्यक्त की है।

सिरिया में परमधर्मपीठ के प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मारियो ज़ेन्नारी के द्वारा प्रेषित अपने पत्र  में सन्त पापा फ्राँसिस ने देश में हिंसा की समाप्ति एवं संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है।

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने सोमवार को इस सिलसिले में एक विज्ञप्ति जारी कर लिखाः "महाधर्माध्यक्ष मारियो ज़ेन्नारी को कार्डिनल मण्डल से संयुक्त कर सन्त पापा ने, विगत वर्षों से  कष्टकर परीक्षा से गुज़र रही सिरिया की प्रिय जनता के प्रति अपने स्नेह का विशेष संकेत प्रदर्शित करना चाहा है।"

विज्ञप्ति में आगे लिखा गया, "नवनियुक्त कार्डिनल के माध्यम से प्रेषित पत्र में सन्त पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति बशर अल-असद एवं अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से एक बार फिर हिंसा की समाप्ति एवं हर प्रकार की वैमनस्यता के शांतिपूर्ण समाधान की अपील की है। हिंसा, उग्रवाद एवं आतंकवाद के हर प्रकार की निन्दा करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने राष्ट्रपति असद से आग्रह किया है कि वे यह सुनिश्चित्त करें कि अन्तरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पूर्णतः सम्मान करते हुए नागरिकों को सुरक्षा एवं लोकोपकारी सहायता उपलब्ध कराई जाये।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.