2016-12-12 16:23:00

50वें विश्व शांति दिवस पर संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): 50वीं विश्व शांति दिवस के उपलक्ष्य में संत पापा ने अपने शांति संदेश में विश्व के सभी लोगों को शांति की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की तथा सभी राजनीतिक एवं धार्मिक नेताओं को मेल-मिलाप के साधन बनने एवं अहिंसा की नीति अपनाने की सलाह दी। 
विश्व शांति दिवस 1 जनवरी को पड़ता है।
संत पापा ने संदेश में कहा है कि ″नव वर्ष के आरम्भ में, विश्व भर के लोगों, राष्ट्रों, राज्यों के नेताओं, सरकारी अधिकारियों, धार्मिक नेताओं, सभी नागरिकों एवं विभिन्न समुदायों के अगुओं को, मैं शांति की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ। 
संत पापा का शांति संदेश सोमवार 12 दिसम्बर को प्रकाशित किया गया।
लम्बे एवं कई विषयों पर आधारित संदेश में संत पापा ने इस बात को रेखांकित किया है कि हम अपने आपको टुकड़ों में लड़ी जा रही विश्व युद्ध के दहशत के बीच पाते हैं तथा हमारे टूटते विश्व को हिंसा द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता।   
उन्होंने संदेश में कहा है कि ″इस अवसर पर मैं अहिंसा पर चिंतन करना चाहता हूँ शांति के लिए राजनीति की एक शैली के रूप में। उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जो अहिंसा के लिए कार्य कर रहे हैं। एक-दूसरे के साथ, समाज एवं अंतरराष्ट्रीय जीवन में हमारे आचरण में उदारता एवं अहिंसा की भावना प्रबल हो।″  







All the contents on this site are copyrighted ©.