2016-12-10 15:23:00

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में निर्मित चरनी और क्रिसमस पेड़ का उद्घाटन


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 (सेदोक): शुक्रवार 9 दिसम्बर की शाम को वाटिकन सिटी के प्रशासनिक अध्यक्ष कार्डिनल जुसेप्पे बेरतोनी की उपस्थिति में, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में निर्मित चरनी और क्रिसमस पेड़ का उद्घाटन किया गया और रंग बिरंगी बत्तियाँ जलाई गईं जो नये साल 8 जनवरी 2017 तक जगमगाती रहेंगी।

25 मीटर क्रिसमस पेड़ को उत्तरी ईटली के त्रेंतीनो से लाया गया है इस पेड़ के सिंगार की वस्तुओं को  इटली के विभिन्न अस्पतालों में दखिल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से ग्रसित बच्चों ने तैयार की हैं। क्रिसमस पेड़ में एईडी तकनीक से बनी करीब 18 हजार बत्तियाँ डाली गई हैं जिन्हें विशेष रुप से पर्यावरण को ध्यान में रखते चुना गया है।

 संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में निर्मित माल्टा के पारंपरिक नाव “लुजु” की आकृति में बनी चरनी को मालटा द्वीप ने उपहार में दिया है जिसमें माल्टीय संस्कृति और वेशभूषा से सुसज्जित ख्रीस्त जयंती के दृश्य की 17 मूर्तियाँ हैं। यह नाव प्रवासियों के दुर्भाग्य पूर्ण यात्रा को दर्शाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.