2016-12-10 15:37:00

अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण काथलिक समुदाय के प्रतिभागियों के साथ संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन के सामान्य लोकसभा परिषद भवन में संत पापा फ्राँसिस ने अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण काथलिक समुदाय के प्रतिभागियों से मुलाकात कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, आप अपने ग्रामीन जीवन में कृषि से संबंधित समस्याओं पर विचार विमर्श करने हेतु उपस्थित हुए हैं। आपको अपने कामों में बहुत शारीरिक परिश्रम करना पड़ता है। आप दिन रात एक कर धरती की उपज बढ़ाने के लिए काम करते हैं। इसके अलावा, आपको जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न कठिनाइयों, वास्तविकता में जो दुर्भाग्य से मानव उपेक्षा से बढ़ रहा है, का सामना करना पड़ रहा है।

 ग्रामीण जीवन के लिए आपका प्रयोजन, कलीसिया की सामाजिक सिद्धांत की दृष्टि ″हल चलाओ और दुनिया के उद्यान को बनाये रखो″ (लौदा तो सी, 67) पर आधारित है। हम ईश्वर के रचनात्मक कार्यों को आगे ले जाने और हमारे आम घर की रक्षा करने के लिए बुलाए गये हैं।

विडंबना यह है कि कृषि अब अर्थव्यवस्था का एक प्राथमिक क्षेत्र नहीं माना जाता है, लेकिन विकास की नीतियों के लिए, खाद्य सुरक्षा में असमानताओं को संबोधित करने के लिए, ग्रामीण समुदायों के जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कुछ स्थानों में, कृषि गरीबी दूर करने और भोजन की कमी को दूर करने का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है।

ग्रामीण जीवन को देखते हुए आज, हम बाजार की प्रधानता को देखते हैं जो कार्यों और निर्णयों को निर्धारित करते हैं। संत पापा ने कहा कि वे हमेशा मानवीय नजरिए से देखते हुए निर्णय लें। संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उसे जारी रखने हेतु शुभकानाएँ दी  ।








All the contents on this site are copyrighted ©.