2016-12-09 15:39:00

संत पापा फ्राँसिस ने मरियम के निष्कलंक गर्भधारण प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित की


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016 (वी आर) संत पापा फ्राँसिस ने माता मरिया के निष्कलंक गर्भधारण महापर्व के अवसर पर, रोम के स्पानी प्रांगण में मरियम की प्रतिमा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवारों और मज़दूरों हेतु अपनी विशेष प्रार्थना अर्पित की।

उन्होंने रोम के धर्माध्यक्ष के रुप में विगत 50 वर्षों से चली आ रही प्रथा के अनुरूप कुंवारी मरिया की प्रतिमा के सम्मुख रोम की नगरपालिका की उपस्थिति में श्वेत गुलाबों का एक गुलदस्ता अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने विशेष रुप से परित्यक्त बच्चों, गरीबी के कारण जीवन यापन हेतु संघर्षरत और रोजगार तालाशरत लोगों के लिए प्रार्थना की।

उन्होंने मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करते हुए कहा, “हमें आप के समान निष्कलंक हृदय की जरूरत है जिसमें कोई दूसरी परियोजना नहीं बल्कि सरलता, निष्ठा, दिखावा और कपट से हटकर दूसरों की भलाई निहित हो। आप हमें निराश होने न दें वरन् अपनों की सहायता में सदैव अपने जीवन में नवीनता लाते हुए, इस शहर और पूरे विश्व को नवीन बनाने हेतु सहायता दें।

अपनी इस भेंट के अंत में उन्होंने विश्वासियों का अभिवादन किया और प्राँगण में जमा बीमारों और बुजुर्गों को अपनी आशीष प्रदान की। वाटिकन के अपने निवास लौटने के पूर्व संत पापा ने मरियम मेजर महागिरजाघर की भेंट की और मरियम सालुस पोपूली रोमानी की प्रतिमा जो रोम  की संरक्षिका है, अपनी मौन प्रार्थना अर्पित की।








All the contents on this site are copyrighted ©.