2016-12-07 15:36:00

जयललिता के निधन पर ख्रीस्तीयों ने शोक व्यक्त किया


नई दिल्ली, बुधवार, 7 दिसम्बर 2016 (ऊकान): तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जय ललिता के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के दलित एवं पिछड़े वर्गों की मदद करने वाले विभाग ने कहा कि उनके निधन से दलित ख्रीस्तीयों ने एक उदार एवं प्रबल समर्थक को खो दिया।

 सीबीसीआई के दलित एवं पिछड़े वर्गों की मदद करने वाले विभाग के सचिव फा. डी देवसागया राज ने ऊका समाचार से कहा, ″आत्मविश्वास और साहस के साथ वे एक महान महिला नेत्री थीं। उनकी कल्याण परियोजनाएँ हमेशा गरीबों एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों के हित में होती थीं।″ वे हमेशा पिछड़े वर्गों तथा दलितों के सामाजिक न्याय के लिए खड़ी हुई तथा तमिलनाडु में सरकारी नौकरी एवं शिक्षण संस्थाओं में 69 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया।  

उन्होंने ही पहली बार दलित ख्रीस्तीय को संसद के ऊपरी सदन में मनोनीत किया तथा एक दलित ख्रीस्तीय को अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया।

जय ललिता की मृत्यु 4 दिसम्बर को हृदय की गति रूक जाने के कारण हो गयी।

फिल्म जगत में काम कर चुकी 68 वर्षीय राजनीतिज्ञ जय ललिता सितम्बर माह से ही अस्पताल में भर्ती थीं। उनके पार्थिव शरीर को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ चेन्नाई के मरीना बीच स्थित एम जी आर स्मारक में मंगलवार को दफना दिया गया।

जय ललिता सन् 19991 ई. से ही ए आई ए डी एम के पार्टी के प्रमुख रहे तथा प्रतिद्वंद्वियों द्वारा भ्रष्टाचार, जात-पात और चाटुकारिता के आरोप लगाये जाने के बावजूद वे चार बार सत्ता में आयीं। वे 2016 में ऐसिहासिक रूप से लगातार दूसरी बार जीत हासिल कर सत्ता में आयी थीं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.