2016-12-07 14:54:00

अकादमी से संत पापा, हमारे शहरों के लिए एक मानवीय चेहरा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय अकादमी की 21वीं संयुक्त सभा के प्रतिभागियों को एक संदेश प्रेषित किया है।

सभा का आयोजन संस्कृति हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष काडिर्नल जॉनप्राँको रावासी की अगुवाई में की गयी थी। मंगलवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा के संदेश को सभा में पढ़कर सुनाया।  

सभा की विषयवस्तु थी, ″सुन्दरता की चिनगारी जो हमारे शहरों को और अधिक मानवीय चेहरा प्रदान कर सके।″

संदेश में कहा गया था कि ″लोगों की देखभाल में, नगण्य एवं सबसे कमजोर लोगों से शुरू करना चाहिए एवं उनके दैनिक जीवन पर ध्यान देने का अर्थ है उस पर्यावरण की भी देखभाल करना जहाँ वे जीवन यापन करते हैं। छोटे चिन्ह, निम्न संकेत, सुन्दरता एवं स्नेह की छोटी चिनगारी भी चंगाई प्रदान कर सकती है, पंगु एवं विभाजित मानवीय समाज की मरम्मत कर सकती है। साथ ही साथ, उदासीनता एवं मानव द्वेष की भावना के विपरीत उस शहर एवं वातावरण में ठोस परिवर्तन ला सकती है।″     

पत्र संस्कृति हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रावासी को सम्बोधित की गयी थी जो परमधर्मपीठीय अकादमी समिति के संयोजक भी हैं। 

परमधर्मपीठीय अकादमी समिति विज्ञान, कला तथा व्यावसायिक और सांस्कृतिक विषयों पर खोज एवं प्रोत्साहन हेतु गठित की गयी है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.