2016-12-06 15:37:00

संत निकोलस ख्रीस्तीय एकता वर्धक पुरस्कार से सम्मानित हुए प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम


बारी, मंगलवार, 6 दिसम्बर 2016 (एशियान्यूज) :  कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोमियो प्रथम को बारी के संत निकोलास महागिरजाघर में संत निकोलस ख्रीस्तीय एकता वर्धक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बारी के अपुलियन ईशशास्त्रीय विभाग द्वारा उन काथलिक या ओर्थोडोक्स ख्रीस्तीयों को दिया जाता है जिन्होंने ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इस अवसर पर संत पापा फ्राँसिस ने अपने तार संदेश में ख्रीस्तीयों के बीच एकता और समन्वय को बढ़ावा देने हेतु ऑर्थोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोम प्रथम के योगदान के लिए इस पुरस्कार को ″महत्वपूर्ण स्वीकृति ″ और "आभार की निशानी" कहा है।

संत पापा फ्राँसिस ने बारी बितोनतो के महाधर्माध्यक्ष फ्राँसिस काकूची के नाम संदेश में लिखा कि वे  आध्यात्मिक तौर पर प्रिय भाई बारथोलोम के साथ हैं जब वे धर्माध्यक्ष मायरा निकोलस को सम्मान देंगे, जिसका अवशेष, लगभग एक हजार सालों से बारी में संरक्षित किया गया है। धर्माध्यक्ष मायरा निकोलस ने ख्रीस्तीयों के बीच एकता के लिए काम किया। इसलिए पूर्व और पश्चिम  देशों के ख्रीस्तीयों द्वारा उन्हें भरपूर प्यार मिला।

समारोह के दौरान अपने संबोधन में प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा, "आपसी सहयोग और समझ के लिए सहभागिता के सिद्धांत को स्थापित करने व मजबूत बनाने में तथा समाजों की रुढ़िवादिता को दूर करने में धर्म एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।″ इस काम को करने का लक्ष्य, लोगों के बीच एक नए रिश्ते बनाना है।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए प्राधिधर्माध्यक्ष बारथोलोमियो प्रथम ने कहा, "हम सभी ईश्वर की कलीसियाओं की एकता हेतु भविष्यवाणी संकेत के रूप में इसका स्वागत करते हैं। हमारी कलीसियाओं के बीच प्रेम, सम्मान और आपसी सहयोग हमारी धार्मिक यात्रा की मौलिक विशेषता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.