2016-12-02 15:34:00

ऊरूग्वे के राष्ट्रपति से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 2 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 2 दिसम्बर को ऊरूग्वे के राष्ट्रपति डॉ. ताबारे रामोन वाज्क्वेज रोसास से मुलाकात की जिन्होंने बाद में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन से भी मिले। 

वाटिकन प्रेस वक्तव्य के अनुसार मुलाकात में परमधर्मपीठ एवं ऊरूग्वे के बीच अच्छे संबंधों पर प्रकाश डाला गया तथा व्यक्ति के समग्र विकास, मानव अधिकार के प्रति सम्मान एवं सामाजिक हित पर आपसी रूचि पर गौर किया गया।

इस पृष्ठभूमि पर ऊरूग्वे में काथलिक संस्थाओं की भूमिका एवं उनके सकारात्मक योगदान पर भी दृष्टिपात की गयी, विशेषकर, मानव के प्रोत्साहन, प्रशिक्षण एवं सबसे जरूरतमंद लोगों की सहायता आदि।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात में संत पापा एवं ऊरूग्वे के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय तथा प्रांतीय राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की खासकर, स्थानीय संस्थाओं के विकास तथा देश में सामाजिक एवं मानवीय स्थिति पर। 








All the contents on this site are copyrighted ©.