2016-12-01 14:29:00

फिल्म निदेशक से संत पापा ने की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा ने बुधवार को इताली-अमरीकी फिल्म निदेशक मार्टिन स्कोरसेस से वाटिकन में मुलाकात की, जिनके निर्देशन में फिल्म ‘सैलेंट’ का निर्माण किया गया है जो जापान में 17वीं शताब्दी में जेस्विट मिशनरियों के एक दल पर अत्याचार का स्मरण दिलाता है।

वाटिकन में संत पापा से मुलाकात के दौरान स्कोरसेस के साथ उनकी पत्नी, दो पुत्रियाँ, सैलेंट फिल्म के निर्माता एवं वाटिकन संम्प्रेषण सचिवालय के प्रिफेक्ट मोन्सिन्योंर दारियो विगनो भी मौजूद थे।

वाटिकन प्रेस प्रवक्ता में कहा गया कि संत पापा के साथ उनकी मुलाकात 15 मिनटों की थी।  

संत पापा ने कहा कि जापानी लेखक शूसकू एनडो द्वारा लिखे उपन्यास को उन्होंने पढ़ लिया है जिसपर सैलेंट फिल्म आधारित है। 

स्कोरसेस ने संत पापा को दो चित्रकारी भेंट की जो ‘छिपे ख्रीस्तीय’ विषयवस्तु पर आधारित है जबकि संत पापा ने उन्हें रोजरी माला प्रदान की। 

गौरतलब है कि यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रोम में मंगलवार रात्रि को 300 से अधिक जेस्विट पुरोहितों के लिए फिल्म ‘सैलेंट’ की विशेष स्क्रीनिंग की गयी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.