2016-12-01 15:57:00

जोर्जिया के प्रतिनिधियों से संत पापा की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 1 दिसम्बर को जोर्जिया में उनकी प्रेरितिक यात्रा के लिए उन्हें धन्यवाद अर्पित करने वाटिकन आये प्रतिनिधियों का अभिवादन किया।

संत पापा ने उन्हें बतलाया कि प्रेरितिक यात्रा के दौरान उनके मुलाकात ने उन्हें कई यादगारियाँ प्रदान की हैं।

उन्होंने कहा, ″मैंने उस जोर्जिया की कल्पना नहीं की थी जैसा कि मैंने वहाँ जा कर उसे देखा, उसकी संस्कृति, आध्यात्मिकता तथा वहाँ के लोगों द्वारा मुक्तिदाता येसु ख्रीस्त की प्रशंसा क्योंकि वहाँ भी ख्रीस्तीय रहते हैं। यह मेरे लिए बड़े आनन्द की बात थी।″  

उन्होंने यह भी बतलाया कि वे जोर्जिया के एलिया द्वितीय से व्यक्तिगत रूप से प्रभावित हुए, उन्होंने कहा कि वे ईश्वर के व्यक्ति हैं।

जोर्जिया के ख्रीस्तीय समुदाय द्वारा झेली जा रही समस्याओं पर दृष्टिपात करते हुए संत पापा ने आशा व्यक्त की कि मामलों को तुल दिये बिना वे एक रास्ता निकालेंगे जिसपर वे धीरे से एक साथ आगे बढ़ सकेंगे।

अंततः संत पापा ने विभिन्न दलों की याद की जिनसे उनकी मुलाकात हुई थी तथा लोकधर्मियों के दायित्वों को महान कहा तथा पुरोहितों एवं धर्मसमाजियों के कार्यों की भी याद की। 

संत पापा ने प्रतिनिधियों को प्रोत्साहन दिया कि वे आगे बढ़े, उनका कार्य ख़मीर के समान है जो चीजों को बढ़ाता है तथा प्रार्थना का आग्रह करते हुए उनसे विदा लिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.