2016-11-30 15:45:00

संत अंद्रियास पर्व दिवस पर संत पापा के प्रतिनिधि इस्तानबुल में


इस्तान्बुल, बुधवार 30 नवम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन के परमधर्मपीठ का एक प्रतिनिधिमंडल इस्तान्बुल में कोंस्टेंटिनोपल की कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत अंद्रियास के सम्मान में पूजन समारोह में भाग ले रहे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में ख्रीस्तीय एकता को बढावा देने हेतु परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल कुर्त कोच, सचिव धर्माध्यक्ष ब्रायन फैरेल एवं उपसचिव मोंन्सियोर अंद्रेया पलमियेरी हैं। तुर्की में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष पॉल एफ. रसेल भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि मंडल ने फानर के संत जोर्ज महागिरजाघर में प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोमेयो की अध्यक्षता में पूजन समारोह में भाग लिया। समारोह के अंत में कार्डिनल कुर्त कोच ने संत पापा फ्राँसिस का संदेश पढ़ सुनाया और संत पापा के ऑटोग्राफ संदेश के साथ एक उपहार प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोमेयो को भेंट दी। 

विदित हो कि आम तौर पर, प्रति वर्ष संत पापा के संदेशवाहक के रुप में एक प्रतिनिधिमंडल इस्तान्बुल में कोंस्टेंटिनोपल कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत अंद्रियास के सम्मान में पूजन समारोह में भाग लेती हैं और 29 जून को संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व दिवस पर पवित्र यूखरीस्त समारोह भाग लेने ओर्थोडोक्स कलीसिया के प्रतिनिधि रोम आते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.