2016-11-29 11:46:00

फिदेल कास्त्रो के निधन पर विश्व प्रतिक्रियाएँ


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 (एशियान्यूज़): क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के निधन पर सम्पूर्ण विश्व ने प्रतिक्रियाएं दर्शाई हैं तथा क्यूबा के लोगों के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया है।

विगत शुक्रवार को 90 वर्षीय क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का निधन हो गया था।

सन्त पापा फ्राँसिस ने क्यूबा के राष्ट्रपति तथा फिदेल कास्त्रो के भाई राऊल कास्त्रो रूईज़ को प्रेषित एक तार सन्देश में कहा, "फिदेल आलेहान्द्रो कास्त्रो रूईज़ के निधन का दुखद समाचार सुन मैं  उनके परिवार सदस्यों एवं मित्रों तथा सम्पूर्ण क्यूबा देश के प्रति गहन सहानुभूति का प्रदर्शन करता हूँ। दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु प्रार्थना करते हुए मैं क्यूबा के समस्त नागरिकों को क्यूबा की संरक्षिका एल कोब्रे की रानी मरियम के सिपुर्द करता हूँ।" 

भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाऊन्ट पर लिखाः "फिदेल कास्त्रो 20 वीं शताब्दी के सर्वाधिक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व वाले व्यक्तियों में से एक थे। भारत एक महान मित्र के खो जाने पर शोक मनाता है। मैं क्यूबा की सरकार एवं वहाँ के लोगों के प्रति गहन संवेदना प्रदर्शित करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये प्रार्थना करता हूँ।" इसी बीच, काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा, "कास्त्रो के निधन से हुई क्षति क्यूबा या विशेष विचारधारा तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने निर्धनों का नेतृत्व किया और अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटने वाले हर प्रयास का मुकाबला किया।"

इसी प्रकार, चीन के राष्ट्रपति झी जिनपिंग ने फिदेल कास्त्रो को इष्ट मित्र घोषित कर साम्यवाद को दिये उनके योगदान को याद किया तथा रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने क्यूबा के राष्ट्रपति राऊल कास्त्रो को एक तार सन्देश प्रेषित कर कहा कि फिदेल कास्त्रो रूस के सत्यनिष्ठ एवं विश्वसनीय मित्र थे। उन्होंने कास्त्रो को विश्व के आधुनिक इतिहास के अभिनायक की संज्ञा प्रदान की।

लेबनान के राष्ट्रपति माईकिल आऊन  ने एक तार सन्देश में कहा, "क्यूबा की क्रांति के कमांडर ने अपने दीर्घकालीन अनुभव, राज़ी करने की शक्ति, सम्मान, अपने राजनैतिक नज़रिये और बहस करने के अनूठे तरीके के कारण लगभग एक सदी तक विश्व की अन्तरआत्मा की आवाज़ पर एक निशान छोड़ दिया है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.