2016-11-26 15:37:00

ऑस्ट्रेलिया के आदिवासियों को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, शनिवार, 26 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने ऑस्ट्रेलिया के एलिस स्प्रिंग्स में 29 नवम्बर 1986 ई. को संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप के लोग को किये गये सम्बोधन की 30वीं वर्षगाँठ पर एक संदेश प्रेषित किया।  

पत्र राष्ट्रीय आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप के कैथोलिक परिषद के अध्यक्ष जोन लोकोविक के नाम कैनबरा में वाटिकन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष अडोल्फो तितो यलाना के माध्यम से भेजा गया।

उन्होंने लिखा, ″यह बरसी मुझे आदिवासी और टोरेस स्ट्रेट द्वीप के लोगों और उनके प्राचीन सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपने गहरे सम्मान को प्रकट करने का आनन्दमय अवसर प्रदान करता है।″ 

उन्होंने संत पापा जॉन पौल द्वितीय के शब्दों में कहा, ″आपकी संस्कृति जो स्थायी प्रतिभा और अपनी जाति की गरिमा प्रदर्शित करता है उसे मिटने नहीं दिया जाना चाहिए। यह मत सोचिए कि आपके उपहार इतने कम लायक हैं कि उन्हें संभालकर न रखा जाए। उसे आपस में बांटें एवं अपने बच्चों को इसकी शिक्षा दें। आपके संगीत, कहानियाँ, चित्रकारी, नृत्य और भाषा को कभी लुप्त नहीं होना चाहिए। 

विदित हो कि जुलाई महीना में संत पापा की मासिक प्रार्थना मनोरथ आदिवासियों के सम्मान में समर्पित था।








All the contents on this site are copyrighted ©.