2016-11-24 15:45:00

ग्वादालुपे की माता मरियम के सम्मान में संत पापा द्वारा ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस 12 दिसम्बर, ग्वादालुपे की माता मरियम के पर्व के अवसर पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया कि ख्रीस्तयाग रोम समयानुसार संध्या 6 बजे आरम्भ होगा जिसके पूर्व रोजरी माता प्रार्थना की जायेगी।

लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग कार्डिनल मार्क क्वेलेत ने संत पापा की  इच्छा को व्यक्त करते हुए कहा कि अमरीका एवं फिलीपींस की संरक्षिका को पुनः विश्व भर के लाखों लोग श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आशा की जा रही है कि इस अवसर पर भारी संख्या में लोग विशषकर, रोम में अमरीका एवं फिलीपींस के विश्वासी, कार्डिनल, धर्माध्यक्ष, पुरोहित, धर्मसमाजी, परमधर्मपीठीय रोमी धर्मासन के प्रतिनिधि एवं राजनयिक ईकाईयों के सदस्य एकत्रित होकर माता मरियम को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।   

प्रेस विज्ञाप्ति में याद की गयी कि संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने पहली बार 12 दिसम्बर 2011 को संत पेत्रुस महागिरजाघर में इस त्यौहार के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित की थी। तीन साल बाद 2014 को संत पापा फ्राँसिस ने ग्वादालुपे की माता मरियम के सम्मान में इसे पुनः दुहराने की इच्छा जाहिर की थी।

संत पापा फ्राँसिस जो ग्वादालुपे की माता मरियम के प्रति विशेष भक्ति रखते हैं 2015 में यह घोषित किया कि वे इस समारोह का अनुष्ठान पुनः करेंगे तथा लातीनी अमरीका के लिए गठित परमधर्मपीठीय आयोग से, संत पापा के साथ समारोह के अनुष्ठान के आयोजन हेतु आग्रह किया था। 








All the contents on this site are copyrighted ©.